- सीएमपीडीआई को सर्टिफिकेशन इन्टरनेशनल (यू.के.) द्वारा आई.एस.ओ.- 27001 प्रमाण-पत्र प्राप्त है।
सीएमपीडीआई के पर्यावरण प्रयोगशाला
- क्षेत्रीय संस्थान-I, आसनसोल
- क्षेत्रीय संस्थान-II, धनबाद
- क्षेत्रीय संस्थान-IV, नागपुर
- क्षेत्रीय संस्थान-V, बिलासपुर एवं
- क्षेत्रीय संस्थान-VII, भुवनेश्वर परीक्षण और अंशांकन प्रयोगशाला के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) से मान्यता प्राप्त - आईएसओ/आईईसी 17025:2017
- सीएमपीडीआई (मुख्यालय) की पर्यावरण प्रयोगशाला आईएसओ 45001:2018 - व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए भी प्रमाणित है जो 11-07-2022 से 10-07-2025 तक वैध है।
रासायनिक प्रयोगशाला
- 12 विभिन्न स्कोपों में परीक्षण के क्षेत्र में सीएमपीडीआई, राँची, मुख्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के लिए आईएसओ/आईईसी 17025:2017 मानक के अनुरूप एन.ए.बी.एल. सीएमपीडीआई, मुख्यालय के रासायनिक प्रयोगशाला को एनएबीएल मान्यता दो वर्षों यानि 29.04.2026 तक के लिए वैद्य है।
- प्रयोगशाला के लिए नेशनल एक्रीडिशन बोर्ड अपनी तरह का एक मात्र बोर्ड है, जो परिणाम में गुणवत्ता तथा स्थिरता/निरंतरता बनाए रखने के लिए भारत में प्रयोगशाला का मूल्यांकन करता है। इसने सीएमपीडीआई, मुख्यालय के भू-रासायनिक प्रयोगशाला को इसकी गुणवत्ता एवं तकनीकी सक्षमता के लिए अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता दिलवाया है।
पेट्रोग्राफी प्रयोगशाला
- कोल पेट्रोग्राफी प्रयोगशाला के पेट्रोग्राफरों ने इन्टरनेशनल कमिटि फॉर कोल एंड ऑरगेनिक पेट्रोग्राफी (आईसीसीपी) सिंगल कोल एक्रीडिटैशन प्रोग्राम (एससीएपी) एक्सरसाइज 2018-19 को सफलतापूर्वक क्वालिफाई कर लिया है।
- आईसीसीपी एक मात्र ऐसी समिति है जो कोयला एवं पेट्रोग्राफी में एक्रीडिटेशन प्रोग्राम कराने में लगा हुआ है, जहाँ आईएसओ मानक के अनुसार मैसेरल ग्रूप की पहचान करने तथा मात्रा निर्धारित करने और कोयले के नमूनों का विट्रिनाइट रेफ्लेक्टेन्श की माप करने में विश्लेषकों की योग्यता की जाँच की जाती है।
सीएमपीडीआई निम्नलिखित के द्वारा पंजीकृत परामर्शी संस्थान है :-
- विश्व बैंक, वाशिंगटन
- एशियाई विकास बैंक, मनीला
- संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यू.एन.डी.पी.)
- राष्ट्रीय विकास निगम, तंजानिया
- खान एवं पेट्रोलियम मंत्रालय, मस्कट, ओमान सल्तनत
- कोयला उद्योग मंत्रालय, चीन गणराज्य
- अफ्रीकन विकास बैंक, अबिदजान
भू-संसाधन के क्षेत्र में एक साथ कार्य करने के लिए निम्नलिखित के साथ सीएमपीडीआई का समझौता है :-
- आई.एम.सी.एल; यू.के.
- मेटचेम, कनाडा
- जिप्रोशाक्त, रसिया
- रेनब्राउन इंजीनियरिंग, जर्मनी






